Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के लिए सीएम N Biren Singh ने मांगी माफी, क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

2024-12-31 9

Manipur Violence: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह(N Biren Singh) ने राज्य में चल रहे संकट पर दुख जताया। उन्होंने मई 2023 से जारी अशांति के लिए मणिपुर के लोगों से माफी मांगी। पिछले साल की घटनाओं को याद करते हुए मुख्यमंत्री (CM )ने कहा कि यह पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है। मुझे दुख है और मैं राज्य के लोगों से पिछले 3 मई से आज तक जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए माफ़ी मांगना चाहता हूं।

#Manipur #NBirenSingh #ManipurHorror

Videos similaires